संविधान निर्माता की जयंती पर गोहाना में 136 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किया नमन
गोहाना :-14 अप्रैल : रविवार को संविधान निर्माता की जयंती पर गोहाना शहर और बुटाना गांव में लगे दो अलग-अलग शिविरों में 134 नागरिकों ने रक्तदान किया।
गोहाना शहर में अंबेडकर चौक में 113 तो बुटाना गांव के अंबेडकर भवन में लगे शिविर में 23 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
शहर में रक्तदान शिविर जनता महादलित संघ ने लगाया । अध्यक्षता संघ के सोनीपत जिला अध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र खिच्ची ने की। शिविर का संयोजन संघ के राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार वाल्मीकि ने किया। इन दोनों ने स्वयं भी रक्तदान किया सानिध्य ओम प्रकाश बुसाना, संदीप तुसामड़, रघुबीर लाठ और रमेश बीधल का रहा।
जनता महादलित संघ के सदस्यों में सीलक राम, रवींद्र सैनी, बबलू ठेकेदार, जयदीप आहुलाना, राजेंद्र नागर, प्रवीण वजीरपुरा और सागर माहरा ने रक्तदान किया। मंतर पहलवान ने अपने भतीजे मोहित के साथ रक्तदान किया। एकमात्र महिला रक्तदान नर्गिस रही।
नियमित रक्तदाताओं में सतीश उरलाना, दिनेश रंगा, अनिल भट्टी, बिजेंद्र चहल, प्रवीण कुमार, सोनू सभरवाल, महेश दत्त, सुंदर, जुगनू, राहुल, नसीब और संदीप रोहिल्ला ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा अनूप, राहुल, कृष्ण, वीरेंद्र, गौरव, सागर, सुंदर सिंह और जोगेंद्र सिंह रहे।
बुटाना गांव के डॉ. अंबेडकर भवन में रक्तदान शिविर डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा सामाजिक ट्रस्ट द्वारा लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार और मुकेश कुमार ने की। संयोजन करने वाले ग्रामीण सुनील, सतीश, जयदीप, वीरेंद्र और गोवर्धन रहे।
फैमिली डोनर्स में नरेश के साथ उनके भाई दलबीर सिंह, रोबिन के साथ उनके भाई प्रवीण ने रक्तदान किया। एक साथ रक्तदान करने वाले तीन सगे भाई अंकित, अजय और रिंकू रहे। नियमित रक्तदाताओं में संजय और प्रवेश ने रक्तदान किया।


