Breaking NewsCrimeGohana
बरोदा थाना के मिर्जापुर खेड़ी गांव में देवर ने घर में घुस कर भाभी को पीटा
गोहाना :-13 अप्रैल : बरोदा थाने के मिर्जापुर खेड़ी गांव में एक देवर ने अपनी ही भाभी के घर में घुस कर उसे पीट डाला। पीड़ित महिला के बयान पर उसके नामजद देवर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेमो देवी पत्नी सूरजभान मिर्जापुर खेड़ी गांव की है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह शनिवार
को अपने घर में काम कर रही थी। तभी उसका देवर अचानक घर में घुसा और उसे पीटने लगा।
इस पिटाई में महिला के गले पर चोटें लगीं। उसने तुरंत 1091 हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को जानकारी दी ।



