गोहाना के कटवाल गांव में अपने घर में सो रहे ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से वार
गोहाना :-13 अप्रैल : कटवाल गांव में एक व्यक्ति ने झगड़े की पुरानी रंजिश में रात के समय घर में सो रहे ग्रामीण से गाली-गलौज की। इसके बाद उस पर कुल्हाड़ी से वार किया। आरोप है कि आरोपी उसकी जेब से 10 हजार रुपए भी निकाल ले गया। इसको लेकर ग्रामीण ने सदर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपी पर मामला दर्ज किया है।
कटवाल गांव निवासी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ियों पर ड्राइवर की नौकरी करता है। इन दिनों उसने अपना मकान बनाने के लिए मिस्त्री लगा रखा हैं। वह 12 अप्रैल को शाम अपने मकान में अकेला सो रहा था। रात करीब 2 बजे गांव का ही प्रवीण उसके मकान में कुल्हाड़ी लेकर आया । उसने पहले उससे गाली-गलौज की । इसके बाद उस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसने हाथ, सिर व पैरों पर काफी चोटें आई। यही नहीं प्रवीण उसे घसीटता हुआ गली में ले गया और उसके साथ मारपीट की |
राजेंद्र के अनुसार उसका प्रवीण के साथ 10 अप्रैल को झगड़ा हुआ था और आपस में उनका निपटारा भी हो गया था।



