Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना के बस स्टैंड पर बस की प्रतीक्षा में खड़े व्यक्ति की परानी रंजिश में पिटाई
गोहाना :-13 अप्रैल : शहर के बस स्टैंड पर सिरसा जाने के लिए खड़े व्यक्ति की पुरानी रंजिश में पिटाई कर दी गई। इससे व्यक्ति को चोट आई और उसके दो दांत भी टूट गए। इसको लेकर व्यक्ति ने शहर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपी पर मामला दर्ज किया ।
मेन बाजार के अलावाधी चौक निवासी मोहन लाल ने पुलिस को बताया कि करीब छह महीने पहले वह सैर करने के लिए पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में जाता था। वहां राजबीर उर्फ काला भी सैर करने आता था। इस दौरान राजबीर ने उसे कहा कि उससे टकरा मत जाना, नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा। इसके बाद लोगों के समझाने पर बात वहीं खत्म हो गई थी ।



