गोहाना के अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल से उतारा पुराना ध्वज, लगाया गया नया
गोहाना :-13 अप्रैल : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव गणेश-अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम को शहर में अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल से कटा और मैला ध्वज उतार दिया गया । उसके स्थान पर नया ध्वज लगा दिया गया।
शनिवार को साप्ताहिक अवकाश था। इस के बावजूद सफाई कर्मचारियों की टोली महेंद्र सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर चौक की सफाई करने के लिए पहुंची। प्रतिमा समेत पूरे चौक को पहले झाडुओं से बुहारा गया तथा उसके बाद साफ पानी से धोया गया ।
चौक की सफाई करते हुए स्वीपर्स की निगाह प्रतिमा के साथ लगे ध्वज पर गई। ध्वज न केवल मैला था अपितु कटा हुआ भी था। इस पर तत्काल नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी से संपर्क किया गया। चेयरपर्सन ने मौके पर नया ध्वज भिजवाने की व्यवस्था की ।
सफाई कर्मचारियों ने कटे-मैले ध्वज को पूरे मान-सम्मान के साथ उतारा तथा उसके जगह एकदम नया ध्वज लगा दिया गया।


