गोहाना के लाठ गांव में पौने दो साल के मासूम को मारी गोली, फरार पिता पर हत्या के आरोप में FIR
दादा और मां के बयान से इंकार पर पुलिस पहुंची गांव, ए.एस.आई. ने आरोपी पिता पर दर्ज करवाया केस
गोहाना :-13 अप्रैल : गोहाना सदर थाने के लाठ गांव में पौने दो साल के एक मासूम बच्चे को गोली मार दी गई। महिला मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन बच्चे के पास मौजूद उसकी मां और दादा ने बयान देने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने गांव में मौके पर जा कर जांच की। पुलिस ने ए.एस.आई. नीरज कुमार के बयान पर बच्चे के पिता पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी पिता फरार है।
ए.एस.आई. नीरज कुमार को गोहाना सदर थाने के मुंशी ने सूचित किया कि लाठ गांव के 1 साल 7 महीने 18 दिन के बच्चे अयांश को गोली लगी है और वह खानपुर कलां गांव स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल है। बच्चे की जन्म तिथि 27 अगस्त 2022 है।
पुलिस का कहना है कि महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चिकित्सक ने बच्चे को एक फायर इंज्युरी होने की पुष्टि की। लेकिन मौके पर मौजूद अयांश की मां हिमांशी और दादा जोरा सिंह ने पुलिस को कोई भी मौखिक या लिखित बयान देने से इंकार कर दिया। दोनों परिजन जानबूझ कर सच्चाई छुपा रहे थे।
इस पर पुलिस की टीम लाठ गांव में मौके पर पहुंची। वहां एफ.एस.एल. की टीम को भी बुलवाया गया। मौके पर जांच में पुलिस को पता चला कि गोली अजय पुत्र जोरा सिंह ने चलाई और चलाई गई गोली उसी के अपने मासूम बेटे अयांश को लगी ।
गोली क्यों चलाई गई, इस की अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। आरोपी पिता फरार है। ए.एस.आई. नीरज कुमार के बयान पर पुलिस ने आरोपी पिता पर मासूम के हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



