बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन
अंबेडकर को पढ़ने और समझने की आवश्यकता : बडगूजर
गोहाना :-12 अप्रैल : संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेडकर को पढ़ने और समझने की आवश्यकता है।शुक्रवार को यह टिप्पणी लेफ्टिनेंट अनिल बडगूजर ने की। वह गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे ।
यह कार्यक्रम राजनीति विभाग,एन.सी.सी., एन.एस.एस, वूमेन सेल और कम्प्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.सुदेश लाठर ने की तथा संयोजन डॉ. विकास मलिक ने किया। मंच संचालन प्राध्यापक शान देवी ने किया। विशिष्ट वक्ता विजेंद्र दुग्गल रहे। प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने अंबेडकर को संविधान के शिल्पकार की संज्ञा दी। मुख्य वक्ता बडगूजर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की जीवन यात्रा सब के लिए अनुकरणीय है। वह किसी जाति, वर्ग, धर्म या संप्रदाय के न हो कर पूरे भारत की थाती हैं।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. राजेश डावर, डॉ. अमित राठी, डॉ. मुकेश श्योराण, स्वाति गिल, डॉ. कविता राठी, डॉ. ज्योति आदि भी उपस्थित रहे ।


