Breaking NewsEducationGohanaPatriotism

गोहाना के गीता विद्या मंदिर में अंबेडकर के जीवन पर हुआ नाटक का मंचन

गोहाना :-12 अप्रैल : गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में संविधान निर्माता के जीवन पर आधारित समरसता पूर्ण नाटक का मंचन किया गया । इस नाटक में विभिन्न भूमिकाएं इरा, राधिका और लावण्या द्वारा अभिनीत की गईं। साथ में बैसाखी का त्योहार भी मनाया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम का आयोजन दयानंद सदन के तत्वावधान में हुआ। मंच संचालन छात्रा जीविका और सान्वी ने किया । शिक्षिका संतोष भारद्वाज ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए देशहित हमेशा सर्वोपरि रहा ।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि जलियांवाला हत्याकांड बैसाखी के दिन ही अमृतसर में हुआ था । इसी दिन सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ स्थापित किया था। इसी दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है ।

बैसाखी उत्सव में गरिमा, हर्षिता, अंशिका और मधु ने गिद्दा प्रस्तुत किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button