Breaking NewsGohanaHealth
अंबेडकर जयंती पर गोहाना शहर और बुटाना गांव में लगेंगे रक्तदान शिविर
गोहाना :-12 अप्रैल : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को गोहाना शहर और बुटाना गांव में दो रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।
गोहाना शहर में यह रक्तदान शिविर जनता महादलित संघ लगाएगा। अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र खिच्ची करेंगे और संयोजन राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार वाल्मीकि करेंगे। आयोजन समिति में मंतर पहलवान, रघुबीर लाठ, राजेश खुंडिया, जयदीप आहुलाना और वजीर बुटाना होंगे।
बुटाना गांव में रक्तदान शिविर रिलायंस टावर के निकट स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में लगाया जाएगा। यह रक्तदान शिविर डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा सामाजिक ट्रस्ट द्वारा लगाया जाएगा। अध्यक्षता मुकेश कुमार करेंगे, संयोजन राजेंद्र सिंह करेंगे। आयोजन समिति में सुनील, सतीश, जयदीप और वीरेंद्र होंगे। मुख्य अतिथि बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल होंगे।


