मुंडलाना शैक्षणिक खंड के नूरनखेड़ा गांव के सरकारी स्कूल से 12 लाख का सामान चोरी
गोहाना :-11 अप्रैल: बुधवार की रात को मुंडलाना शैक्षणिक खंड के नूरनखेड़ा गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरी हो गई। प्रिंसिपल राजेश रोहिल्ला द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार अज्ञात चोर स्कूल के चार कार्यालयों के ताले तोड़ कर 12 लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
प्रिंसिपल राजेश रोहिल्ला के अनुसार जब वह गुरुवार की सुबह स्कूल पहुंचे, उन्हें स्वीपर जितेंद्र कुमार से सूचना मिली कि प्रिंसिपल रूम, क्लर्क रूम, लैंग्वेज लैब और प्राइमरी स्कूल कार्यालय के ताले टूटे हुए हैं तथा चार लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए हैं।
रोहिल्ला का कहना है कि अज्ञात चोर 20 कम्प्यूटर सेट, दो डी.वी.आर., एक प्रिंटर और एक सी. पी. यू. चुराकर ले गए। उनके अनुसार इस सामान की कीमत 12 लाख रुपए के करीब है। चोरी की सूचना बरोदा थाने के अंतर्गत स्थित बुटाना गांव की पुलिस चौकी को दी गई।



