ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे गोहाना और बरोदा के विधायक जगबीर मलिक और इंदुराज नरवाल
गोहाना :-11 अप्रैल : गुरुवार को ईद-उल-फितर पर ईदगाह बस्ती स्थित मस्जिद में ईद की नमाज पूरे हर्षोल्लास से अता हुई। मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारकबाद देने के लिए गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक और बरोदा हलके के विधायक
इंदुराज नरवाल भी पहुंचे ।
नमाज मौलाना मोमिन ने अता करवाई । अध्यक्षता अंजुमन-नुरुल- अंसार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दिलबाग खां ने अता करवाई। ईद की बधाई देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से रवि इंदौरा, आजाद सिंह दांगी, महेंद्र सिंह मलिक, रोहित मान, साहब राम इंदौरा, बंसी वाल्मीकि, धूलाराम, जुगनू बजाज, आनंद जांगड़ा, राजबीर शर्मा, गौरव जांगड़ा, कपिल खंडेलवाल आदि पहुंचे। लेकिन पुलिस या प्रशासन से कोई भी प्रतिनिधि ईद की मुबारकबाद के लिए नहीं पहुंचा, हालांकि पुलिस के पूरे चाक-चौबंद इंतजाम जरूर थे ।
ईद के कार्यक्रम का संयोजन गुलाब ठेकेदार, शहाबुद्दीन, सुरेश खां, शकील खां, नईम खां, रहीमुद्दीन, एम.डी. खां, लियाकत अली, मोहम्मद उमर, जावेद खां और शेरद्दीन ने किया।


