महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती पर गोहाना के विभिन्न संगठनों ने पुष्पांजलि से दी श्रद्धांजलि
गोहाना :-11 अप्रैल : गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती पर उन्हें विभिन्न प्रमुख संगठनों ने नमन किया ।
संगठनों के प्रतिनिधि खानपुर कलां मोड़ के निकट गोवर्धन कॉलोनी में स्थित ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे।
महात्मा ज्योतिबा फुले समिति के मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता इस समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल सैनी ने की। संयोजन वार्ड नंबर 10 की नगर पार्षद सुमन सैनी ने किया। मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं। आयोजन में देसी घी का भंडारा लगाया गया ।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे विशिष्ट व्यक्तियों में प्रमुख देवेंद्र सैनी, कृष्ण सैनी, संजय सैनी, परमवीर सैनी, राम सिंह सैनी, सत्य नारायण सैनी, सतबीर सैनी, रामदास सैनी, किशन लाल सैनी, रमेश सैनी आदि रहे।
पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज महासभा की टीम का नेतृत्व इस महासभा के अध्यक्ष धूलाराम ने किया। उनके साथ प्रो. शमशेर भंडेरी, मुखत्यार सिंह दांगी, रामभगत फौजी, राम निवास सैनी, अनिल चावला, कर्मवीर सैनी, नरेश प्रजापति, मास्टर राम कुमार आदि भी पहुंचे।
हरियाणा चमार महासभा की टीम का नेतृत्व इस महासभा की गोहाना इकाई के अध्यक्ष और रिटायर्ड एस.डी.ओ. ओम प्रकाश मेहरा ने किया । उनके साथ अशोक बामनिया, धर्मबीर मदीना, राम मेहमान, बिजेंद्र कुमार, सतीश उरलाना, जगत सिंह माहल्याण आदि पहुंचे।
आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे ने सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मार्गदर्शन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की।
मुख्य वक्ता योगाचार्य डॉ. सुरेश सैनी थे। कार्यक्रम में प्रदीप लठवाल, जगमहेंद्र बाजवान, जोगेंद्र मक्कड़, प्रेम सिंह, दयानंद शर्मा, सुभाष सैनी, प्रेमलता मलिक, प्रेम कौर, ज्योति मक्कड़, सुनीता सैनी, सुशीला देवी, मीना देवी, बीरमति, जगमति सैनी, किरण जुनेजा, निर्मला दांगी, सुनीता मलिक आदि ने भी पुष्पांजलि भेंट की ।


