Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना में धर्म बहन के घर आए युवक के साथ मारपीट, 3 पर केस
गोहाना :-10 अप्रैल : शहर में बरोदा रोड स्थित मोर चौक पर तीन युवक पहले कार सवार के साथ कुछ दूरी स्थित नहर पर चले गए। इसके बाद तीनों ने उसे गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
पानीपत जिले के मतलौडा निवासी मोहित ने पुलिस को बताया कि वह 7 अपैल को गोहाना में चोपड़ा कॉलोनी निवासी अपनी धर्म बहन आशा के घर आया था। वह और आशा का सगा भाई प्रदीप उर्फ सीटू उसकी गाड़ी में बरोदा रोड स्थित मोर चौक पर आ गए। वहां पर बरोदा गांव निवासी प्रवीण और दिलशेर भी आए गए। कुछ देर बाद वे चारों बरोदा गांव की तरफ नहर के पास चले गए।
मोहित के अनुसार उसने वहां गाड़ी रोक ली। आरोप है कि रात करीब 11 बजे प्रदीप उर्फ सीटू, प्रवीण और दिलशेर ने उसके साथ गाली-गलौज की और उससे मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी।



