शतकवीर रक्तदाता गोहाना के पत्रकार सुनील जिंदल ने 120वीं बार किया रक्तदान
गोहाना :-10 अप्रैल : स्टार और शतकवीर रक्तदाता सुनील जिंदल ने बुधवार को 120वीं बार रक्तदान किया । उन्होंने यह रक्तदान गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक के आग्रह पर वहां पहुंच कर किया।
महिला मेडिकल कॉलेज का रक्त बैंक इस समय रक्त की कमी से जूझ रहा है। जितने यूनिट रक्त की आवश्यकता है, उतने यूनिट रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में रक्त की अल्पता दूर करने के लिए रक्तदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क साधा जा रहा है।
सुनील जिंदल समय-समय पर इस रक्त बैंक के लिए रक्तदान करते रहते हैं। उनकी पत्नी अनिता जिंदल भी नियमित रक्तदाता हैं। अनेक अवसरों पर पति-पत्नी एक साथ भी रक्तदान कर चुके हैं। सुनील जिंदल ने 119वां रक्तदान इसी साल एक जनवरी को नव वर्ष पर किया था ।
2023 में शतकवीर रक्तदाता सुनील जिंदल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा दो बार सम्मानित किए जा चुके हैं। गोहाना में स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोहों में भी उनको अनेक बार सम्मानित
किया जा चुका है।


