विश्व होम्योपैथी दिवस पर डॉ.बिजेंद्र ढोंचक ने कहा- आप जीने के लिए खाएं, खाने के लिए न जिएं
भूख से एक रोटी खाओ कम, सेहत ठीक रहेगी : डॉ. ढोंचक
गोहाना :-10 अप्रैल : अगर आप को अपनी सेहत को ठीक रखना है, तब आप जितनी भूख है, उससे एक रोटी कम खाएं। आप जीने के लिए खाएं, खाने के लिए न जिएं। विश्व होम्योपैथी दिवस पर बुधवार को यह संदेश डॉ.बिजेंद्र ढोंचक ने दिया | वह देवी नगर स्थित ऋषिकुल स्कूल के बच्चों- शिक्षकों का मार्गदर्शन कर रहे थे।
अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल अमिता मोर ने की। मार्गदर्शन स्कूल के निदेशक उद्यम सिंह मोर ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. बिजेंद्र ढोंचक ने कहा कि जो भी चीज आप को ललचाती है, वह आप को बीमार कर सकती है। एक बार में ज्यादा भोजन न करें। दिन में तीन से चार बार में थोड़ा-थोड़ा खाएं ।
होम्योपैथी के विशेषज्ञ डॉ. बिजेंद्र ढोंचक ने कहा कि एलोपैथी बीमारी को दबाती है, लेकिन होम्योपैथी और आयुर्वेद उसे जड़ से मिटाते हैं। इस अवसर पर शिक्षक महेंद्र पाल, सुमन, सोनिया, पूजा, प्रीति आदि भी उपस्थित रहे।


