Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के शुगर मिल के अफसरों, कर्मियों की सेहत जांचने के लिए लगा शिविर
गोहाना :-9 अप्रैल : गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में इस मिल के एम.डी. और गोहाना के एस.डी.एम. विवेक आर्य के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में मिल के अफसरों और कर्मचारियों के सेहत का परीक्षण किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ एम.डी. और एस.डी.एम. विवेक आर्य ने किया |चिकित्सकों की टीम में डॉ.चक्रवर्ती शर्मा, डॉ. जितेंद्र, डॉ. संजू, डॉ. नीरज, डॉ. इंद्र अवतार शर्मा के साथ फार्मासिस्ट विजय राठी, सुधीर कुमार, एल. टी. मुकेश कुमार और मिथिलेश शामिल रहे। टीम ने मिल स्टाफ को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए सुबह सैर और योग करने, खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
चीनी मिल के अधिकारियों में जितेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप नरवाल, अनिल वर्मा आदि ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।


