भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में सैनिक और हवलदार समेत 78 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-8 अप्रैल : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में एक सैनिक और एक हवलदार समेत 78 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश गंगाणा और गोहाना इकाई के अध्यक्ष दलबीर दांगी रहे । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जीतेंद्र अरोड़ा रहे। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की,संयोजन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। रक्त
के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम आई।
आर्मी में कार्यरत सैनिक सचिन और हरियाणा पुलिस के हवलदार मानविंद्र ने भी रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में अरुण सैनी, सुनील कुमार, दीपक, अश्विनी, सुमित कटारिया, अनिल, दीपक शर्मा, अशोक, देवेंद्र, रवि कुमार, आनंद शर्मा, संदीप कुमार, मोनू, जसमेर, मुकेश कालड़ा, मनजीत मोर, विजेंद्र सिंह, योगेश, सुमित दूहन, पवन कुमार, सोमेश शर्मा, विकास
दालमवाला, मनोज, नीरज, धर्मबीर, दिनेश और अमरजीत ने किया ।
प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा सोनू, विनय, अर्जुन, धीरज, जतिन और अशोक रहे ।


