हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में, मानव मित्र ट्रस्ट ने लगाया पहला रक्तदान शिविर, एक महिला समेत 23 ने किया रक्तदान।
गोहाना :-8 अप्रेल : गोहाना की पुरानी अनाज मण्डी की पार्किंग में, हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में मानव मित्र ट्रस्ट द्वारा, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सहयोग खबर अब तक न्यूज चैनल का रहा। इसमें एक महिला समेत कुल 23 रक्तदाओं ने रक्तदान कर, पुण्य कमाया। इस रक्तदान शिविर के मुख्यअतिथि गोहाना के प्रमुख व्यवसायी, व समाज सेवी श्री विजय जिंदल, एवं भाजपा प्रदेश सचिव पण्डित उमेश शर्मा रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र, और मैडल देकर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में रक्त का संकलन करने के लिए, डाॅ0 मंजू के नेतृत्व में सोनीपत से रोटरी ब्लड एवं डायलेसिस सेंटर की टीम आई। रक्तदाताओं में सुनील कुमार 22वीं बार, संदीप जिंदल 12वीं बार, प्रवीन भारतीय 12वीं बार, दिपांशु 10वीं बार, अंशुल गोयल 9वीं बार, मुदित जैन छटी बार, सुमित जैन ने पहली बार रक्तदान किया। एक महिला रक्तदाता इन्दू देवी ने चैथी बार रक्तदान किया।
मानव मित्र ट्रस्ट द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री अनिल जिंदल की रही। इस शिविर में श्याम सुन्दर गोयल, जगवीर जैन, के. सी. शर्मा, राजेश पांचाल, एडवोकेट मनोज, अमित कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।


