गोहाना में अवैध शराब, बीयर की 111 पेटियां बरामद, दस्तावेज और उन पर आबकारी निरीक्षक के हस्ताक्षर भी फर्जी, आरोपी गिरफ्तार
गोहाना :-7 अप्रैल : आबकारी विभाग और शहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को अवैध शराब और बीयर की 111 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीमों ने सूचना के आधार पर जींद रोड पर यह कार्रवाई की है।यही नहीं, आरोपी चालक के पास दस्तावेज और उन पर आबकारी निरीक्षक के हस्ताक्षर भी फर्जी मिले। शहर थाना में आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अमरजीत ने पुलिस को बताया कि वह सोनीपत जिले में बतौर आबकारी निरीक्षक कार्यरत हैं। वह शनिवार को गोहाना जोन में चालक सुभाष वर्मा के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान देवीपुरा पुलिस चौकी से उसे अवैध शराब लेकर आने की सूचना मिली।
इस पर उन्होंने पुलिस की टीम के साथ जींद रोड पर नाकाबंदी करते हुए एक पिकअप चालक को रुकवाया। चालक ने अपना नाम पांची- जाटान निवासी अमित बताया। उसने बताया कि गाड़ी में शराब व बीयर की 111 पेटी हैं। इस पर टीम ने उससे दस्तावेज मांगे। चालक द्वारा दिए दस्तावेजों की जांच की तो वह फर्जी रूप से तैयार किए हुए मिले। यही नहीं उन पर आबकारी निरीक्षक के हस्ताक्षर भी फर्जी मिले।
इसके बाद गाड़ी जांच की तो उसमें अलग-अलग मार्का की बीयर और अंग्रेजी शराब की कुल 111 पेटी मिली। आरोप है कि चालक बिना पास और परमिट के शराब की पेटियां लेकर जा रहा था। इसी के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



