श्री सति भाई सांई दास सेवा दल गोहाना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में गोहाना के मुख्य गुरुद्वारे के अध्यक्ष की तीनों पुत्रवधुओं समेत 68 ने किया रक्तदान
गोहाना :-7 अप्रैल : श्री सति भाई सांई दास सेवा दल की गोहाना इकाई द्वारा रविवार को आदर्श नगर स्थित हंसध्वनि ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित मुख्य गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबूल सिंह की तीनों पुत्रवधुओं समेत 68 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि महंत रामसुखदास थे। विशिष्ट अतिथि मुकेश देवगन, रमेश परुथी और सुनील राजपाल थे अध्यक्षता सेवा दल के इकाई अध्यक्ष हरीश चुघ ने की। संयोजन इकाई सचिव गगन चुघ ने किया । गगन चुघ ने भी रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर का विशेष आकर्षण मुख्य गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबल सिंह का परिवार रहा। इस परिवार की तीनों बहुओं- रणजीत कौर, कमलजीत कौर और कंचन कौर ने एक साथ रक्तदान किया । रक्तदान कमलजीत कौर की बेटी जसमीत कौर भी करना चाहती थी, पर एच.बी. कम होने के चलते इजाजत नहीं दी गई।
फैमिली डोनर्स में गुलशन शर्मा के साथ उनकी पत्नी किरण शर्मा, बेटी अर्पणा शर्मा, विनोद चुघ के साथ उनकी भतीजी प्रिया चुघ, जोगेंद्र सिंह के साथ उनकी पत्नी हरप्रीत कौर ने रक्तदान किया। तीन और महिला रक्तदाता सुमित्रा, कशिश और राजरानी रहीं ।
नियमित रक्तदाताओं में हरिओम सैनी, गोविंद चोपड़ा, रोशन धवन, विशाल, अमन, अजय, धर्मेंद्र, सुनील, मोनू, महेंद्र, विक्रम, विकास आदि ने भी रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग ममता मल्होत्रा, अनन्या, कशिश, सोमनाथ गंगनेजा, राजेंद्र गंगनेजा, बंटी हंस और सेवा सिंह का रहा ।


