विजय जिंदल व पण्डित उमेश शर्मा होंगे मानव मित्र ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि।


गोहाना :-7 अप्रैल : हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में मानव मित्र ट्रस्ट अपना पहला रक्तदान शिविर लगाने जा रहा हैं। इस शिविर में विशेष सहयोग खबर अब तक न्यूज चैनल का रहेगा। यह शिविर 8 अप्रैल, सोमवार को गोहाना की पुरानी अनाज मण्डी की पार्किंग में लगाया जाएगा। सुबह 9 बजे से शुरू इस रक्तदान शिविर में रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सैंटर की टीम आएगी। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी श्री विजय जिंदल जी और भाजपा के हरियाणा प्रदेश सचिव पण्डित उमेश शर्मा जी होंगे। शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अनिल जिंदल करेंगे। मार्गदर्शन वेलकम फाउडेशन के अध्यक्ष व स्टार रक्तदाता श्री के. सी. शर्मा जी का रहेगा। इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह है कि हर रक्तदाता को रक्तदाता सार्टिफिकेट व मैडल से सम्मानित किया जाएगा। मानव मित्र ट्रस्ट के अध्यक्ष गोहाना के रक्तदाताओं को नम्र निवेदन करते हैं कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें। उन्होंने मानव मित्र ट्रस्ट की आगामी योजना बताते हुए कहा कि मानव मित्र ट्रस्ट गरीब छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देने का काम करेगा।


