खाकी पर भी फायर करने से नहीं चुकते भाऊ गैंग के गुर्गे
ऐसे में भाऊ गैंग ने नीरज फरीदपुरिया, सोनीपत के कुल्लू बुसानिया, कौशल, झज्जर में रोहित छपार और हिसार में साजिद खान से गठजोड़ कर लिया। गैंग के सदस्य हिसार की बोस्टल जेल में मिले थे। जिसने 12 अक्तूबर, 2020 को बोस्टल जेल ब्रेक कांड को अंजाम दिया था। इसमें हिमांशु सहित 15 अन्य फरार हो गए थे। इनमें कई कुख्यात शूटर है। हिमांशु भाऊ इनको टारगेट देता है।
विदेश में बैठे साहिल के पिता व रिश्तेदार करने लगे थे फंडिंग
मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के बाद एसटीएफ इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने विदेश में बैठे साहिल के पिता रिटौली निवासी कैलाश चंद्र को गिरफ्तार किया था। तब पर्दा उठा था कि साहिल ने पिता व बुआ के बेटे राहुल को भी फंडिंग में लगा रखा है। रोहतक के गांव गुडन के राहुल के साथ उसके दोस्त यश उर्फ पांडु को भी दबोचा जा चुका है।
एसटीएफ भाऊ गैंग पर लगातार शिकंजा कस रही है। भाऊ गैंग की तरफ से दो बार पुलिस पर हमला किया गया था, जिसमें टीम ने अपना बचाव कर गैंग के सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस गैंग के गठजोड़ पर लगातार कार्रवाई कर रही है। गैंग के कई सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं। आपराधिक प्रवृति के लोगों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
वसीम अकरम, एसपी, एसटीएफ