गोहाना ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन न करने पर एक गाड़ी चालक के खिलाफ किया केस दर्ज
गोहाना :-6 अप्रेल : ट्रैफिक पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का पालन न करने पर एक गाड़ी चालक के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया है। चालक पर यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की शिकायत पर की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की टीम शुक्रवार को रोहतक-पानीपत हाइवे पर मुंडलाना चौकी के सामने नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक गाड़ी का चालक गोहाना से पानीपत की तरफ जा रहा था। आरोप है कि वह हाइवे पर बार-बार लाइन बदलकर अपनी गाड़ी चला रहा था। इस पर पुलिस टीम ने चालक को रुकवाया। चालक ने अपना नाम यूपी के बरेली निवासी रामू मोर्या बताया। इसके बाद गाड़ी की आरसी लेकर पुलिस ने मशीन में जांच की तो पता चला कि चालक पहले भी दो बार लाइन बदलकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर चुका है। अब फिर उसने नियमों का उल्लंघन किया है। इसी के आधार पर उसके खिलाफ सदर थाना में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



