Breaking NewsCrimeGohana

गोहाना सदर थाने की पुलिस को बलि माइनर में मिला अज्ञात पुरुष का शव

 

गोहाना :-6 अप्रैल : गोहाना सदर थाने की पुलिस को शनिवार को बलि माइनर में एक व्यक्ति का शव मिला । उसे खानपुर कलां गांव में स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि लावारिस शव करीब 30 वर्ष की उम्र के पुरुष का है। उसने काले रंग की टी-शर्ट और लाल रंग का स्पोर्ट्स लोअर पहन रखा है। मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button