हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने किया महिला थाने का औचक निरीक्षण
गोहाना :-6 अप्रैल : हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने शनिवार को गांव खानपुर कलां स्थित महिला थाने का औचक निरीक्षण किया ।
सोनिया अग्रवाल ने महिला थाने की एस.एच.ओ. सुदेश मलिक के साथ थाने के रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से अब तक आठ शिकायतें आईं जिन सब का थाने के स्तर पर निपटान कर दिया गया। इस थाने में सोनीपत के एस.पी.कार्यालय से 6 शिकायतें आईं। इनमें से तीन शिकायतें दुर हो चुकी हैं। बाकी की तीन शिकायतों के लिए थाने को 15 अप्रैल तक का समय दिया गया ।
महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन के अनुसार इस वर्ष अब तक केवल सात की एफ.आई.आर. इस थाने में दर्ज हुईं। इससे स्पष्ट होता है कि महिलाओं से सम्बद्ध अपराधों की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज या अन्य किसी कार्यालय में अगर किसी महिला का शोषण होता है, वह उसकी शिकायत महिला थाने या सीधे महिला आयोग को भी कर सकती है प्रत्येक शिकायत का तत्परता से समाधान किया जाएगा।



