गोहाना के तहसील रोड की एक दुकान का शटर ऊपर उठाकर बिजली का सामान चोरी
गोहाना :-5अप्रेल :.गोहाना के तहसील रोड स्थित एक बंद दुकान का शटर ऊपर उठाकर चोर बिजली का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार को इसकी जानकारी जब लगी, तब वह सुबह दुकान पर पहुंचा। इसको लेकर उसने शहर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। शहर के उत्तम नगर निवासी अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने तहसील रोड पर अशोक इलेक्ट्रिक सेंटर के नाम से बिजली के सामान की दुकान कर रखी है। वह गुरुवार को शाम करीब 5 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। इसके बाद उसने शुक्रवार सुबह दुकान पर आकर देखा तो शटर ऊपर उठा हुआ मिला। अशोक के अनुसार चोर दुकान से 5 ट्यूबलाइट स्टार्टर व तीन किट सेट के डिब्बे चोरी कर ले गए। वहीं चोर उसके पड़ोसी मनोज की दुकान का शटर उठाकर सामान चोरी करके ले गए हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



