Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के गाँधी नगर की सुनहरी देवी बनीं आहुति की 1001वीं नेत्रदाता
गोहाना :-4 अप्रैल : शहर के गांधी नगर की सुनहरी देवी (70) पत्नी स्व. रामचंद्र गुरुवार को रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति की 1001 वीं नेत्रदाता बनीं। उनके नेत्रदान को स्वीकार करने के लिए दिल्ली में दरियागंज में स्थित श्रॉफ आई सेंटर की टीम आई।
सुनहरी देवी की जीवन लीला बुधवार की रात को पूर्ण हुई। उनके बेटे-बहू मुकेश कुमार और सीता देवी, राजेश कुमार और गीता देवी, बेटी-दामाद सुदेश और बिट्ट के साथ ममता और संजय ने नेत्रदान की पहल की।
नेत्रदान के लिए श्रॉफ आई सेंटर से टेक्नीशियन आर. डी. शर्मा की टीम आई। आहुति की टीम बंटी निरंकारी और उनके भतीजे हार्दिक निरंकारी पर आधारित थी।


