आजाद हिन्द देश भक्त मोर्चे ने नगर गांव में कलमवीर माखनलाल चतुर्वेदी की 135वीं जयंती पर किया नमन
सर्वप्रथम पत्रकारिता विश्वविद्यालय चतुर्वेदी की स्मृति में बना : डॉ. सेतिया
गोहाना :-4 अप्रैल : अपने सम्पूर्ण जीवन का उत्सर्ग पत्रकारिता के लिए कर देने वाले कलमवीर माखनलाल चतुर्वेदी को देश ने तब नमन किया जब उन्हीं के नाम से भारत का सर्वप्रथम पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल में स्थापित किया गया।
गुरुवार को यह टिप्पणी आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने की। वह स्व. चतुर्वेदी की 135वीं जयंती पर नगर गांव में हुए कार्यक्रम में मुख्य भाषण कर रहे थे। उनके अनुसार माखन लाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल 1889 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के माखन नगर गांव में हुआ ।
डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि अपने जीवनकाल में माखन लाल चतुर्वेदी ने अनेक कालजयी कृतियों का सृजन किया । वह 16 वर्ष की आयु में अध्यापक बन गए। उन्होंने तत्कालीन प्रभा और कर्मवीर जैसी पत्रिकाओं के माध्यम से आजादी की अलख जगाई । स्वाधीनता आंदोलन में उन्होंने कई बार जेलयात्रा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर गांव की सरपंच योगिता खुराना के पति प्रवीण खुराना ने की। संचालन आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया। इस अवसर पर रमेश मेहता, रोहतास नंबरदार, जय किशन कश्यप, बबलू काद्यान, राजू शर्मा, नाहर सिंह, बलबीर सिंह, सुरेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।


