श्री सति भाई सांई दास सेवा दल 7 अप्रेल को गोहाना में लगाएगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-3 अप्रैल : श्री सति भाई सांई दास सेवा दल 7 अप्रैल को आदर्श नगर स्थित हंसध्वनि ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा । इस के साथ नि:शुल्क आई चेकअप कैंप और भंडारे के आयोजन के साथ नए वाटर कूलर का लोकार्पण भी किया जाएगा।
अध्यक्षता सेवा दल के अध्यक्ष हरीश चुघ करेंगे। संयोजन सचिव गगन चुघ और कोषाध्यक्ष कंवल चुघ करेंगे। प्रवचन एवं आशीर्वाद के लिए महंत रामसुखदास जी पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ होगा। 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भजन कीर्तन होगा। दोपहर एक बजे रामसुखदास जी के प्रवचन के बाद खुला भंडारा होगा । रक्तदान शिविर और आई चेकअप कैंप सुबह 10 बजे प्रारंभ होंगे।
मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी, वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक और उनके नगर पार्षद पति आजाद सिंह मलिक और गोहाना हलका निगरानी कमेटी के पूर्व संयोजक गुलशन विरमानी होंगे। विशिष्ट अतिथि अंजू कालड़ा, रमेश परुथी, वीरेंद्र आर्य, जतीश कपूर, भगवती सुनील राजपाल, मुकेश देवगन, संजय मेहंदीरत्ता, सन्नी आहूजा, सुंदर सैनी, जस्सी खुराना, सचिन कपूर और रमन कत्याल होंगे ।


