गोहाना के सरस्वती विद्या निकेतन में हेडगेवार प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता 11 बच्चे पुरस्कृत
गोहाना :-1 अप्रैल : सोमवार को शहर की पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में हेडगेवार प्रतिभा खोज परीक्षा के 11 विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ में नवम पातशाही गुरु तेग बहादुर और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को नमन किया गया ।
मुख्य अतिथि सेवा भारती के जिला संरक्षक परमानंद लोहिया थे, विशिष्ट अतिथि स्कूल के एम. डी. शशिकांत गोयल रहे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल दिव्यांशु गोयल ने की। संयोजन शिक्षिका अनिता गिरधर ने किया। हेडगेवार प्रतिभा खोज परीक्षा के जिन विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया, वे शौर्य, किंजल, सिद्धार्थ, यश, चेतन, खुशबू, यशस्वी, नव्य जैन, यश नमित और समीक्षा रहे। शिक्षिका सुमन स्वामी ने सिख धर्म के नवम गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शीश कटवा लिया, पर विधर्मियों के आगे घुटने नहीं टेके । वह हिंद की चादर के रूप में प्रतिष्ठित हुए। शिक्षिका मीना मलिक ने कहा कि आर.एस.एस. के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एक पारस पत्थर की भांति थे। जो भी उनके संपर्क में आता था, वह आर.एस.एस. का निष्ठावान कार्यकर्ता बन जाता था ।


