भाग राम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में दो सगे भाइयों सहित 48 ने किया रक्तदान
गोहाना :-1 अप्रैल : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में दो सगे भाइयों समेत 48 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. मंजू की टीम आई ।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्य अतिथि सोशल वर्कर विजय जिंदल रहे। संयोजन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के
साथ सेवा सिंह ढुल ने किया। सगे भाइयों में अंकुर सेन और कृष्ण सेन ने एक साथ रक्तदान किया। एडवोकेट सुशील शर्मा ने 15वीं बार रक्तदान किया ।
नियमित रक्तदाताओं में राकेश, मनोज, नारायण, सुमित, कपिल, हरिओम, सुनील, वीरेंद्र, जसमेर, अजीत और अनिरुद्ध ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा अजय, अंकित, कृष्ण, अमित, गंगाराम, नरेश, अर्पित और प्रवीण रहे ।


