गोहाना के शिव नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 39 ने किया रक्तदान
गोहाना :-1 अप्रैल: सोमवार को शहर के शिव नगर स्थित धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत कुल 39 नागरिकों ने रक्तदान किया । इस शिविर में तीन महिलाओं ने रक्तदान किया जिनमें से दो रक्तदाता महिलाएं रहीं ।
यह रक्तदान शिविर सोनीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन कमला भावड़ के सानिध्य में लगा । उनके परिवार द्वारा आयोजित यह पांचवां वार्षिक रक्तदान शिविर था। मुख्य अतिथि सोनीपत संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद जीतेंद्र मलिक थे। विशिष्ट अतिथि गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
प्रदीप चहल के साथ समाजसेवी हरविंद्र दहिया रहे। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम आई ।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता पूर्व चेयरपर्सन के बेटे जगदीश भावड़ ने की। उनके साथ उनके दोनों बेटों-कंवर और साहिल, दामाद राहुल दहिया और भतीजे विनोद ने भी रक्तदान किया। दो सगी बहनों- शशि किरण और नीलम ने संग-संग रक्तदान किया। तीसरी महिला रक्तदाता पूजा रहीं ।
शिविर का मार्गदर्शन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। विशेष सहयोग महावीर, शिव कुमार, रणधीर, होशियार सिंह, कृष्ण आदि का रहा।


