नोट डबल करने का झांसा दे कर लूटने वाले ठगों का पर्दाफाश ; पानीपत के मुख्य आरोपी के साथ दो साथी गिरफ्तार, एक रोहतक तो दूसरा बुलंदशहर का
गोहाना :-1 अप्रैल : सोमवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने नोट डबल करने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया । पानीपत के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ उसके दो साथी भी पकड़ लिए गए। इनमें से एक आरोपी रोहतक तो दूसरा आरोपी बुलंदशहर का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिली कार से बहुत-सा सामान भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने गोहाना सदर थाने में केस दर्ज किया है।
पुलिस को पानीपत के बांध गांव के विनोद पुत्र जगमाल के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह पहले छोटी रकम को डबल करने के झांसे से फंसाता है और उसे बाद लाखों रुपए मंगवा कर अपनी मशीन खराब होने का ढोंग करता है और पूरी रकम हड़प जाता है। उस पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अपने ही एक सिपाही को नकली ग्राहक बनाया। इस नकली ग्राहक ने आरोपी को फोन कर गोहाना बुलाया। आरोपी विनोद सैनीपुरा में ब्रेजा कार में आया। नकली ग्राहक सिपाही हस्ताक्षर किए हुए 500 रुपए के 6 नोट डबल करवाने के लिए ले कर गया । विनोद ने सिपाही से रुपए ले लिए तथा कहा कि मैं कार की डिग्गी से अभी तीन के छह हजार कर के आता हूं।
जैसे ही आरोपी ने सिपाही को उसके असली तीन हजार रुपए और डबल किए तीन हजार रुपए दिए, पुलिस की टीम ने छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार में उसके दो साथी भी बैठे हुए थे। उन दोनों को भी पुलिस ने साथ में दबोच लिया।
गिरफ्तारी बाकी दो आरोपी रोहतक के घिलौड़ खुर्द गांव का विजय पुत्र रमेश तथा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के प्रकाश चंद्र शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा है। आरोपी विनोद की कार से पुलिस ने कपड़े सुखाने वाली चिटकनियों का एक बड़ा पैकेट, केमिकल की दो शीशियाँ, छेद वाली प्लास्टिक की बाल्टी समेत 6 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।



