नूह के डी.ई.ओ. परमजीत चहल की सास बनीं आहुति की 1000 वीं नेत्रदाता
गोहाना :-31 मार्च : आहुति की 1000वीं नेत्रदाता बनीं रिसालो देवी (73) पत्नी दलबीर सिंह मलिक । वह नूह के जिला शिक्षा अधिकारी ( डी.ई.ओ.) परमजीत चहल की सास थीं । उनके नेत्र ग्रहण करने के लिए दिल्ली से श्रॉफ आई सेंटर की टीम आई । परमजीत चहल इससे पहले अपने पिता और रिटायर्ड डी.ए.ओ. डॉ. सूबे सिंह चहल के भी नेत्र अमर बना चुके हैं। रिसालो देवी रिटायर्ड हेडटीचर थीं। वह शुगर पेशेंट थीं। रविवार को दिल्ली स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में बाईपास सर्जरी से पहले उनको हार्ट अटैक हो गया। उसी के साथ उनकी जीवनलीला पूर्ण हो गई। उनके नेत्रदान की पहल पति दलबीर सिंह मलिक, बेटे दीपक मलिक और बहू पूनम मलिक, बेटी-दामाद आशा चहल और परमजीत चहल, सुनील कुमारी और सुरेंद्र सिंह, डॉ. दीपाली सिंह और डॉ. अतुल कुमार ने की।
आहुति से नेत्रदान करवाने का आग्रह परमजीत चहल के छोटे भाई डॉ. संदीप चहल ने किया । आहुति की टीम सुरेंद्र विश्वास, सन्नी निरंकारी और दीपक मखीजा पर आधारित थी । श्रॉफ आई सेंटर से नेत्रदान स्वीकार करने के लिए टेक्नीशियन आर. डी. शर्मा की टीम आई। नूह के डी.ई.ओ. परमजीत चहल सास से पहले अपने पिता डॉ. सूबे सिंह चहल के भी नेत्रदान करवा चुके हैं।


