गोहाना के समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक अभियान में रोपे 19 पौधे, ट्री गार्डों से किया संरक्षित
गोहाना :-31 मार्च : रविवार को अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में समाज कल्याण संगठन ने 19 नए पौधे रोपे। लगाए गए प्रत्येक पौधे को ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया। पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की।
समाज कल्याण संगठन दो दशक से गोहाना शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए अभियान छेड़े हुए हैं। प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर नए पौधे लगाए जाते हैं तथा पहले से लगे हुए पुराने पौधों की समुचित देखभाल की जाती है।
नया पौधारोपण रोहतक रोड पर अंबेडकर चौक से ड्रेन नंबर 8 के पुल तक किया गया। कुल 19 पौधे रोपे गए। ये पौधे जामुन, पिलखन, नीम और अर्जुन के थे ।
दो पुराने पौधे सूखे हुए मिले। उनकी जगह नए पौधे लगा दिए गए। पुराने पौधों की नलाई और गुड़ाई की गई। वाटर टैंकर से पौधों को पानी दिया गया ।
पौधारोपण के लिए श्रमदान बलजीत जांगड़ा, मुकेश, मनोज, सुभाष, हरीश, डॉ. बिजेंद्र, सुनील, जगदीश, प्रवीण, पवन, राजेश आदि ने किया ।


