Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना सिटी थाना पुलिस ने चलती बस में महिला का कैश, गहने चुराने के आरोपी दबोचे
गोहाना :-30 मार्च : शहर थाना की पुलिस ने चलती बस में सवार महिला यात्री से नकदी और आभूषण चोरी करने की घटना में आरोपी शहर में आर्य नगर के सन्नी और महेंद्र को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
गांव गढ़ी उजाले खां स्थित नई बस्ती के विशाल ने 26 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपनी बहन रूपा को उसकी ससुराल बहादुरगढ़ से लेकर आया था। वह और उसकी बहन बस में गोहाना बस स्टैंड पर पहुंचे।



