Breaking NewsCrimeGohana
जौली गांव के खेत से सोलर प्लेट चोरी
गोहाना :-29 मार्च : जौली गांव में चोर खेत से सोलर प्लेट चोरी कर फरार हो गए। धर्मबीर ने बताया कि वह खेती का काम करता है। ट्यूबवैल चलाने के लिए उसने सोलर प्लेट लगाई हुई है। बुधवार की रात को चोर खेत से 4 सोलर प्लेटें चोरी कर ले गए। धर्मबीर द्वारा दी गई चोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच लगी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



