Breaking NewsGohanaHealth
खेड़ी दमकन गांव में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में की गई ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग
गोहाना :-29 मार्च : लाठ गांव स्थित पी.एच.सी. द्वारा शुक्रवार को खेड़ी दमकन गांव में स्थित हेल्थ सब सेंटर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया । इस शिविर से 110 ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस कैंप में ग्रामीणों के ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।
पी.एच.सी. के ए.एम.ओ. डॉ. अक्षय कुमार ने जहां ग्रामीणों का जनरल हेल्थ चेकअप किया। उन्होंने शुगर, बी.पी., जोड़ों के दर्द आदि के मरीजों की जांच की। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि खर्ब ने दांतों और मसूड़ों की बीमारियों की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों को रोजाना न्यूनतम दो बार ब्रश करने के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर में सी.एच.ओ. राहुल, एम.पी.एच.डब्ल्यू. सुमित खर्ब, ए. एन. एम. राजबाला, डेंटल असिस्टेंट ज्योति आदि ने भी अपनी सेवाएं दीं। इस शिविर में रोगियों को पी.एच.सी. की ओर से आयुर्वेदिक दवाइयां भेंट की गईं।


