रुखी गांव के ग्रामीण को अमेरीका भेजने, वहां काम दिलवाने के झांसे से 25 लाख रुपए की ठगी
पीड़ित गोहाना के रुखी गांव का, तीन आरोपियों में दो आरोपी पानीपत तो तीसरा आरोपी पटियाला का
गोहाना :-28 मार्च : रुखी गांव के ग्रामीण को अमेरीका में भेजने और काम दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है । पीड़ित ने ठगी की शिकायत बरोदा थाना की पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का अरोप है कि आरोपी उसे अजरबैजान और कजाकिस्तान घुमाते रहे। आरोपियों में से एक पटियाला जब कि शेष दो पानीपत के हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रूखी निवासी अमित ने बताया कि वे 12वीं पास हैं। काम करने के लिए वह विदेश जाना चाहता था। उसकी मौसी के लड़के शुभम ने पटियाला के गुरसेवक से उसे काम के लिए अमेरिका भेजने के बारे में बात की थी। इसके बाद पानीपत निवासी जोगिंद्र ने उसे और जीजा सुमित को गुरसेवक से मिलवाया। अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये की मांग की। सौदा तय होने के बाद 19 दिसंबर 2022 को मुंबई से उसे अजरबैजान के लिए भेजा गया। जहां हवाई अड्डे से ही उसे वापस भारत भेज दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गुरसेवक ने उसे दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में ठहराया ।
अमित ने बताया कि 21 दिसंबर 2022 को सुमित ने 10 लाख रुपये गुरसेवक को दिए। गुरसेवक के साथ पानीपत का अंग्रेज सिंह मंगत भी था। 13 जनवरी 2023 को सुमित ने गुरसेवक को 15 लाख रुपये दिए। अमित ने बताया कि 29 मार्च 2023 को उसे हैदराबाद से दोबारा अजरबैजान भेज दिया गया। अजरबैजान में वह 20 दिन रुका । इसके बाद 18 अप्रैल को अजरबैजान से वापिस दिल्ली के लिए चला। गुरसेवक ने उसे रास्ते में तुर्की के इस्तानबुल में उतारकर इंडिया की फ्लाइट मिस करवा दी । फ्लाइट मिस होने के बाद वह सात दिनों तक एयरपोर्ट पर ही रहा ।
25 अप्रैल को वह इस्तांबुल से कजाकिस्तान के लिए चला । वहां पर वह 12 दिनों तक रहा। इसके बाद 6 मई को कजाकिस्तान से दुबई के लिए भेज दिया गया। दुबई में वह करीब दस दिनों तक रूका। इस दौरान गुरसेवक ने उसके जीजा सुमित को फोन कर बाकी पैसे देने को कहा । पैसे नहीं देने पर उसे गायब करने की धमकी दी। उसकी सभी टिकट दिल्ली के द्वारका निवासी पारूल ने बुक करवाई । अंत में सुमित ने 17 मई को उसकी दिल्ली के लिए टिकट करवाई, जिसके बाद वह वापस दिल्ली लौट आया।
अमित ने बताया कि गुरसेवक ने सुमित से करीब 26.20 लाख रुपये नकद लिए थे। इस पैसे को गुरसेवक ने डॉलर में बदलकर उसे वापस दिए थे । गुरसेवक ने चार लाख रुपये कई बार में उसके खाते में भी डाले थे। इसके अतिरिक्त 1.30 लाख रुपये सुमित के अकाउंट में डाले गए। अमित का कहना है कि गुरसेवक ने उसके साथ 25 लाख रुपये की ठगी की है।अमित ने पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने और पैसे दिलवाने की मांग की ।



