महमूदपुर गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में पिता-पुत्र को पीटा, 3 पर केस
गोहाना :-27 मार्च : महमूदपुर गांव में पैसों के लेन-देन के विवाद में एक ग्रामीण को पीट डाला गया। जब उस की चीखें सुन कर उसका पिता उसे बचाने आया, तब आरोपियों ने उस बुजुर्ग को भी पीटा। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया ।
सुमित पुत्र सुरेश महमूदपुर गांव का रहने वाला है। उसके अनुसार उसके पड़ोसी यश पुत्र मनदीप का सैनीपुरा गांव के बीरू पुत्र रोहतास के साथ पैसों को ले कर लेन-देन है। सुमित ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सुबह के समय यश के साथ बीरू के घर सैनीपुरा में पैसे मांगने के लिए गया था। वहां कहा-सुनी हो गई।
सुमित का आरोप है कि बाद में जब वह गली में खड़ा था, वहां बीरू और उसका भाई कर्ण एक तीसरे व्यक्ति के साथ आए । वे तीनों उससे मारपीट करने लगे। उसके चिल्लाने पर जब उसका पिता सुरेश उसको बचाने के लिए आया, तब उस बुजुर्ग को भी आरोपियों ने पीट डाला।
सुमित को शहर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे गांव खानपुर कलां के बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



