बनवासा गांव में आयोजित पोषक आहार पर आधारित प्रतियोगिता में स्लोगन में कौशल्या, रेसिपी में निधि प्रथम
गोहाना :-27 मार्च :महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनवासा गांव में सर्किल स्तर पर पोषक आहार पर आधारित प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं में स्लोगन राइटिंग की प्रतियोगिता में आहुलाना गांव की कौशल्या प्रथम और रेसिपी की प्रतियोगिता में ठसका गांव की निधि प्रथम स्थान पर रही।
प्रतियोगिताओं की मुख्य अतिथि कथूरा
विकास खंड की डब्ल्यू. सी. डी. पी. निर्मला देवी रहीं । स्लोगन राइटिंग की प्रतियोगिता में निजामपुर गांव की कविता द्वितीय और छपरा गांव की अंजू तृतीय जब कि रेसिपी की प्रतियोगिता में छिछड़ाना गांव की सुनीता द्वितीय और धनाना गांव की रेखा तृतीय स्थान पर रहीं।
रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में मदीना गांव की मीनू प्रथम, घड़वाल गांव की निर्मला द्वितीय और मिर्जापुर खेड़ी गांव की कर्मवती तृतीय स्थान पर रहीं डब्ल्यू.सी.डी.पी.ओ. निर्मला देवी ने विजेता महिलाओं को सम्मानित किया। संयोजन आंगनबाड़ी की
सुपरवाइजर पिंकी और सुपरवाइजर स्वीटी ने किया।


