गोहाना में फल विक्रेता से 9500 रुपए छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार
गोहाना :-27 मार्च: शहर के बाजार में अनार बेचकर घर जा रहे फल विक्रेता से 9500 रुपए छीनने के मामले में शहर थाना की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम उर्फ खोतिया वाल्मीकि बस्ती और सोनू विष्णु नगर का रहने वाला है |
मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के बिशनपुर गांव निवासी दिलीप ने शहर थाना में शिकायत दी थी कि वह हाल में गढ़ी सराय नामदार खां में रहता है और बाजार में फल बेचने का काम करता है। वह 20 मार्च को बाजार से अनार बेच कर घर जा रहा था।
जब वह सोनीपत रोड पर एक ट्रैक्टर एजेंसी के सामने पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवक आए और उसकी जेब से 9500 रुपए निकालकर भाग गए। तीनों युवकों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे।
इसी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने मामले में आरोपी शुभम उर्फ खोतिया व सोनू को गिरफ्तार किया है।
वहीं उनसे छीने गए छह हजार रुपए भी बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



