बीधल गांव में लगाया ओरल कैंसर स्क्रीनिंग व ओरल हेल्थ अवेयरनेस कैंप
गंभीर बीमारियों को न्योता दे सकते हैं दंत रोग : डॉ. निधि
गोहाना :-27 मार्च: आप दांतों के रोगों को हलके में न लें। ये बीमारियां शरीर की अन्य गंभीर बिमारियों को न्योता दे सकती हैं। लाठ गांव में स्थित पी.एच.सी. की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि खर्ब ने यह चेतावनी बीधल गांव के ग्रामीणों को दी।
पी.एच.सी. द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से बीधल गांव में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग तथा ओरल हेल्थ अवेयरनेस कैंप लगाया गया। यह कैंप बीधल गांव में स्थित हेल्थ सब सेंटर में लगाया गया। कैंप का शुभारंभ गांव की सरपंच पूनम ने किया ।
डॉ. निधि खर्ब ने कहा कि मुख का स्वास्थ्य सीधे तौर से शरीर के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। कैंप में ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई तथा ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया कि ओरल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है।
कैंप में एम.पी.एच.डब्ल्यू. आनंद, सी.एच.ओ. प्रवेश, ए. एन. एम. नीलम, डेंटल असिस्टेंट ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा।


