गोहाना के जींद रोड स्थित मुंडलाना ब्लॉक के कार्यालय भवन में बनी 3 दुकानों में चोरी, दो चोरॉ ने कैश-सामान चुराया, वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरों में हुई कैद

गोहाना :-27 मार्च : शहर में जींद रोड स्थित मुंडलाना खंड के बी.डी.पी.ओ. कार्यालय के साथ चोरों ने दुकानों में सेंध लगा दी। चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। दो चोरों ने दुकानों में सेंध लगाई। शहर थाना गोहाना की पुलिस जांच कर रही है।
गांव जागसी के पवन ने बी.डी.पी.ओ. कार्यालय के साथ महादेव सी.सी.टी.वी. एंड वाईफाई सर्विस के नाम से दुकान कर रखी है। उनके साथ में ही गांव खंदराई के महावीर ने चाय की दुकान कर रखी है। इसके निकट ही एक टाइलों की दुकान है।
मंगलवार शाम को तीनों दुकानदार अपनी दुकानों को ताले लगाकर अपने-अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह दुकानों पर आए तो ताले टूटे मिले। पवन ने बताया कि चोर उसकी दुकान से दस्तावेजों से भरे बैग को उठा ले गए। चोरों ने बाइक चोरी करने की कोशिश की लेकिन ताला लगा हुआ था।
चोरों ने महावीर की दुकान से लगभग पांच हजार रुपये नकद और सामान चोरी किया। टाइलों की दुकान से भी नकदी चोरी की गई। पुलिस चोरियों की जांच कर रही है।



