Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना की शिव नगर की धर्मशाला में लगेगा 5वां वार्षिक रक्तदान शिविर
गोहाना :-27 मार्च: सोनीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन कमला भावड़ के मार्गदर्शन में 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे वार्ड नंबर 4 में स्थित शिव नगर की धर्मशाला में 5वां वार्षिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर के मुख्य अतिथि सोनीपत संसदीय सीट के पूर्व सांसद जीतेंद्र मलिक होंगे।
इस रक्तदान शिविर का संयोजन पूर्व चेयरमैन के पुत्र जगदीश भावड़ और पौत्र कंवर भावड़ करेंगे। विशेष सहयोग गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल का रहेगा। पूर्व चेयरपर्सन का परिवार 5 साल से इसी धर्मशाला में एक अप्रैल को रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है।


