Breaking NewsCrimeGohana
पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और हाथ की हड्डी तोड़ी, केस दर्ज
गोहाना :- सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और फिर उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। इसको लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। अब उसके पास दो बच्चे हैं। वह 23 मार्च को घर पर ही थी।
इस दौरान उसके पति ने उससे गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारपीट की और उसके बाद उसका हाथ मोड़कर हड्डी तोड़ दी। यही नहीं उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इस पर वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंची, जहां से उसे चिकित्सक ने बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



