माहरा गांव में भाई को बचाने गए ग्रामीण पर हमला, दोनों भाई महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर
गोहाना :-26 मार्च : बरोदा थाने के माहरा गांव में खेत से लौटे ग्रामीण पर तब हमला कर दिया गया जब उसने आरोपियों के चंगुल से अपने भाई को बचाने का प्रयास किया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन दोनों को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो सगे भाइयों, उनके चार बेटों समेत सात नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
राजबीर पुत्र स्व. माया चंद उर्फ महाचंद माहरा गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सुबह के 8:30 बजे जब खेत से घर लौटा, तब उसने देख कि बलवान पुत्र तारा चंद के घर के बाहर काफी भीड़ जमा थी। उसने नजदीक जा कर देखा तो मालूम हुआ कि सात आरोपी उसके भाई राजेश को पीट रहे थे। राजबीर का कहना है कि उसने जब अपने भाई राजेश को छुड़वाने की कोशिश की, तब आरोपियों ने उसे भी घेर लिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।



