Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना के सिविल अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस की इनवर्टर बैटरी चुराई, पकड़ कर पुलिस को सौंपा
गोहाना :-24 मार्च: शहर के सिविल अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस से एक चालक इनवर्टर बैटरी चोरी करके भाग गया। ड्यूटी पर कर्मचारियों को इसकी जानकारी जब लगी, तब एक अन्य कर्मचारी ने उन्हें आकर बताया। इसको लेकर उन्होंने आरोपी का पीछा करते हुए पुराना बस स्टैंड के पास से काबू किया और पुलिस को सौंपा। ई.एम.टी. अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार रात को उसके साथ एंबुलेंस चालक सतीश की ड्यूटी थी। वे दोनों कमरे में बैठे हुए थे और एंबुलेंस
अस्पताल परिसर में खड़ी थी। रात करीब ढाई बजे एक कर्मचारी ने उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अस्पताल से इनवर्टर बैटरी चोरी करके ले गया। इस पर उन्होंने पीछा करते हुए आरोपी को पुराना बस स्टैंड पर छोटूराम चौक के पास से काबू किया।



