सिकंदरपुर माजरा गांव के एस.बी.जी. पब्लिक स्कूल में तोड़फोड़
गोहाना :-24 मार्च: शनिवार की रात को गोहाना खरखौदा मार्ग पर स्थित सिकंदरपुर माजरा गांव के एस.बी.जी. पब्लिक स्कूल में भारी तोड़-फोड़ की गई। पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हो गई। अज्ञात आरोपी 215 मिनट स्कूल परिसर में रहा। वह सामान को तोड़ कर स्कूल के मेन गेट के पास फेंकता रहा। इसी स्कूल की छात्रा ने पिछले ही शैक्षणिक सत्र में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में स्टेट को टॉप किया था। मामले की शिकायत पुलिस को की गई है।
एस.बी.जी. पब्लिक स्कूल के एम. डी. चेतन शर्मा रविवार की सुबह तब चौंक उठे जब उन्होंने माहरा गांव से सुबह की सैर कर लौटते हुए स्कूल के मेन गेट के आगे काफी सामान टूटा हुआ पड़ा देखा। बाद में जब स्कूल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तब एक अज्ञात आरोपी स्कूल का मेन गेट लांघ कर रात के 10:17 बजे अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया ।
फुटेज के मुताबिक वह रात के 1:52 बजे तक स्कूल में रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी ने प्रथम तल पर बच्चों की लगी 40 इंची एल.ई.डी. को तोड़ डाला। वह साइंस लैब में गया। वहां उसने बॉयोलोजी के सामान को तोड़ा। आरोपी ने क्लर्क के कमरे में उसके कम्प्यूटर के की-बोर्ड की क्षतिग्रस्त किया। आरोपी ने इंटरकॉम के तीन फोन भी डैमेज किए।
सी.सी.टी.वी. फुटेज में आरोपी बार- बार मेन गेट तक आता तथा तोड़ा गया सामान वहां डालता दिखाई दे रहा है। वह अपने मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करते हुए भी नजर आ रहा है। इकहरी काया का आरोपी सी.सी.टी.वी. फुटेज में एकदम साफ नजर आ रहा है। यह स्कूल तब चर्चा में आया था जब 2023 में हरियाणा बोर्ड की मैट्रिक कक्षा की परीक्षा में इस स्कूल की छात्रा वर्षा पुत्री नवीन पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही थी ।



