Breaking NewsGohanaPatriotismSocial
गोहाना के न्यायिक परिसर में शहीदों को वकीलों ने किया नमन
गोहाना :-23 मार्च: शहीदी दिवस पर शनिवार को गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित न्यायिक परिसर में अधिवक्ताओं ने भी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें
श्रद्धांजलि अर्पित की। रजनीश मलिक, रवींद्र शर्मा, राजेश चहल, नरेंद्र मलिक और संजय शर्मा ने कहा कि देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी लगाने वाले शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है।


